जयपुर : राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य सरकार रोडवेज के निजीकरण के सख्त खिलाफ है और इसका निजीकरण नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान रोडवेज प्रदेश की जीवनरेखा है और इसमें सुधार लाने के लिए यूनियन के पदाधिकारियों, विशेषज्ञों से सुझाव लेकर नए तरीके से योजना बनायी जाएगी।

परिवहन मंत्री ने सोमवार को शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा से वार्ता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान रोडवेज के मार्गों को बंद नहीं किया जायेगा। रोडवेज के बस स्टैंडों के अंदर से न तो लोक परिवहन बसें चलेगी, न ही निजी बसें।

उन्होंने कहा कि लोक परिवहन बसों को नये परमिट नहीं दिये जा रहे हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के इतिहास में पहली बार 900 नयी बसें खरीदी गईं और आगे भी बेहतर संचालन के लिए नयी बसें खरीदी जाएंगी।