लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

Chhattisgarh - Voting continues amid tight security


रायपुर , 7 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से जारी है। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले जा रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी। इस बीच जीपीएम जिले में दो जगह ईवीएम मशीन में खराबी आने से मतदान रुका रहा, बाद में मशीने बदली गईं। इसी तरह भिलाई के तीन पोलिंग बूथ में भी मशीन में खराबी आने से करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ। वहीं मतदान सफलतापूर्वक संपन्न कराने 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

चुनाव आयोग के मुताबिक अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

प्रत्याशी सरोज पांडेय ने किया मतदान

इसी बीच कोरबा में लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कोसाबाड़ी स्थित निर्मला स्कूल में पहुंचकर अपना वोट डाला है। लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हो रहा है। वहीं लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पांडेय ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने कहा है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने किया मतदान



बिलासपुर में भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने मतदान किया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सपरिवार मतदान करने पहुंचे। परसदा के कन्या प्राथमिक शाला स्थित मतदान क्रमांक 211 में अपना मतदान किया। मतदान के बाद कौशिक ने कहा कि देश में मोदी को लेकर उत्साह है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटो पर भाजपा की जीत होगी। भाजपा 2024 के आम चुनाव में 400 पार करेगी। विश्वभर में प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भारत का सम्मान बढ़ा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने रतनपुर में पत्नी संग किया मतदान



छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पत्नी के साथ स्कूटी से मतदान करने पहुंचे। उन्होंने तनपुर स्थित बूथ पर वोट डाला।

मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ ने किया मतदान



महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने गृहग्राम वीरपुर में सपरिवार मतदान किया, और लोगों को भी बढ़-चढ़कर मतदान करने कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/केशव