रायपुर : कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात तक ईवीएम मशीन सेजबहार स्ट्रांग रूम में जमा

  EVM Machine -Deposited in Sejbahar Strong Room


रायपुर , 8 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। प्रदेश की सात लोकसभा सीटों को देखें तो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में कुल 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मतदान के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ देर रात तक लौटते रहे।

चुनाव आयोग के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन को रखने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी मशीनें सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई है। जहां 4 जून को मतगणना होगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में तथा प्रत्यशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉंग रूम सीलिंग किया गया। इवीएम मशील कड़ी सुरक्षा एवं सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रहेगा, सभी ईवीएम सुरक्षित। स्ट्रॉंग रूम अब सीधा मतगणना के दिन खुलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गेवेन्द्र/केशव