एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर से अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड वापस मंगवाई

Atrazenca withdraws all vaccine from market


नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर से अपनी कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को वापस मंगवाई है। साथ ही कोविशील्ड की खरीद-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। एस्ट्राजेनेका ने साल 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बनाई थी। इसके फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए सीरम इंस्टीट्यूट ने भारत में कोविशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई थी। एस्ट्राजेनेका ने कुछ दिनों पहले ही कोविशील्ड के कुछ साइड इफैक्ट्स की बात स्वीकार की है।



एस्ट्राजेनेका ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बाजार में जरूरत से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध है। इसलिए कंपनी ने बाजार से सभी टीके वापस मंगवाने का फैसला किया है। हालांकि कुछ दिनों पहले कंपनी ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि वैक्सीन के कुछ साइड इफैक्ट भी हैं। इसमें वैक्सीन की वजह से खून का जम जाना और ब्लड प्लेटलेट्स की संख्या गिर जाना शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी /मुकुंद