आईसीजी ने केरल तट पर समुद्र में डूबते मछुआरे को बचाकर अस्पताल पहुंचाया

ICG rescues critically-ill fisherman off Kerala Coast


नई दिल्ली, 08 मई (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने केरल के बेपोर से लगभग 40 समुद्री मील दूर मछली पकड़ने वाली भारतीय नाव (आईएफबी) जजीरा से गंभीर रूप से बीमार एक मछुआरे को बचाया। समुद्र में गिरने के बाद मछुआरा लगभग डूबने लगा, जिससे फेफड़ों में अतिरिक्त पानी भर जाने के कारण उसका जीवन संकट में पड़ गया।



आईसीजी प्रवक्ता ने बताया कि नाव जजीरा ने एक चिकित्सा संकट कॉल की, जिसका आईसीजी ने जवाब दिया। तत्काल कोच्चि की एक मेडिकल टीम के साथ-साथ आर्यमान और सी-404 जहाजों के साथ अपने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को तैनात किया। आईसीजी ने आईएफबी का पता लगाया और मरीज को हवाई जहाज से कोच्चि ले जाया गया। बाद में उसे नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। इस तरह आईसीजी के त्वरित और त्वरित समन्वय ने अपने आदर्श वाक्य 'वयं रक्षाम' के अनुरूप समुद्र में एक और जान बचाई।





हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/दधिबल