भाजपा के शीर्ष नेता एवं प्रधानमंत्री मोदी की आज, महाराष्ट्र, तेलंगाना में जनसभा, ओडिशा के भुवनेश्वर में रात को रोड शो करेंगे

Modi today in Maharashtra, Telangana and Odisha



नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।



भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। वो सुबह 11ः30 बजे महाराष्ट्र के नंदूरबार में जनसभा को संबोधित कर सीधे तेलंगाना रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में दोपहर 3ः15 और शाम 5ः30 बजे हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद सीधे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे। यहां वो रात 8ः30 बजे रोड शो करेंगे।



उल्लेखनीय है कि आम चुनाव के पहले, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान प्रतिशत औसतन 64 फीसद रहा। अब सभी नेताओं की नजर 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान पर है। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीट शामिल हैं। यह राज्य हैं-आंध्र प्रदेश,बिहार,जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,ओडिशा, तेलंगाना,उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद