बैतूल: मतदान दल को लेकर लौट रही बस में लगी आग, कर्मचारियों ने बस से कूदकर बचाई जान

Fire broke out in the bus returning with the polling party


बैतूल, 8 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार देर रात मुलताई विकासखंड में आने वाले ग्राम गौला के पास मतदान केन्द्रों से ईवीएम और मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने बस को रोक दिया और मतदान दल ने जैसे तैसे बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।



जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार रात करीब 11.30 बजे साईखेड़ा थाना क्षेत्र के सोनोरा गौला के पास हुई। यहां एक बस में छह मतदान केंद्रों से मतदान दल मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर लौट रहे थे। इस दौरान बस के गियर बॉक्स में आग लगी, जो तेजी से फैली। आग देख ड्राइवर प्रकाश ने मतदान कर्मियों को तत्काल नीचे उतरने का कहा और बस धीमी कर नीचे कूद गया। कर्मचारियों ने सामने का दरवाजा लॉक होने के कारण पीछे के दरवाजे और खिड़की को तोड़ा और बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। बैतूल, मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड को मौके पर भिजवाया गया। टीम ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। वहीं, कर्मचारियों और ईवीएम को लाने के लिए दूसरी बस भेजी गई। इसके बाद उन्हें बैतूल लाया गया।



कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे बस में आग लग गई थी। बस में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर , 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों के मतदान कर्मी सहित मतदान सामग्री थी। आग से दो मतदान केंद्रों की सामग्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गई है जबकि चार केंद्रों की कुछ–कुछ सामग्री जल गई है। बस से कूदने के कारण कुछ कर्मचारियों को आंशिक चोट आई है। सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित लाया जा रहा है। घटना की जानकारी निर्वाचन आयोग को दे दी गई है।







हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश