आईपीएल 2024: फिलिप साल्ट ने सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Phil Salt breaks Sourav Ganguly 14-year-old record


कोलकाता, 30 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने पूर्व फ्रेंचाइजी कप्तान सौरव गांगुली के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।



27 वर्षीय इंग्लिश ओपनर साल्ट ने एक बार फिर विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए 33 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की बदौलत 68 रनों की तेज पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने मौजूदा सत्र में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में छह पारियों में कुल 344 रन बना लिये हैं और आईपीएल के एक सत्र में ईडन गार्डन्स पर सबसे ज़्यादा रन बनाने के गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

अब साल्ट के नाम ईडन गार्डन्स पर एक सत्र में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उनसे पहले 2010 में, अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर सात पारियों में 331 रन बनाए थे और 14 साल तक यह रिकॉर्ड अपने नाम रखा था।

2019 में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल गांगुली के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे, जब उन्होंने 7 पारियों में 311 रन बनाए।

कुल मिलाकर आईपीएल 2024 में साल्ट ने अब तक 9 मैचों की 9 पारियों में 89 के सर्वाधिक स्कोर के साथ 392 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 180.64 और औसत 49 का रहा है।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ औऱ दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक नाबाद 35 रन बनाए। कुलदीप के अलावा पंत ने 27 रन बनाए।



केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। वरूण के अलावा वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा ने 2-2 और सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में केकेआर ने फिल साल्ट (68) के अर्धशतक और कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 33) और वेंकटेश अय्यर (23) के पारियों की बदौलत 16.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया।

इस जीत के साथ, केकेआर अब आईपीएल 2024 अंक तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दिल्ली 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील