आईएसएल 2023-24: खिताबी जंग में मुंबई सिटी एफसी का सामना मोहन बागान से

ISL 2023-24-Mumbai City face Mohun Bagan in Final


मुंबई, 30 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना 4 मई को मोहन बागान सुपर जायंट से होगा।



मुंबई ने सोमवार रात मुंबई फुटबॉल एरेना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के दूसरे चरण में एफसी गोवा को 2-0 (कुल अंतर 5-2) से हरा दिया, क्योंकि बेहद रोमांचक रहे पहले चरण में मुंबई सिटी एफसी ने दो गोल पिछड़ने के बाद अंतिम समय में वापसी करते हुए एफसी गोवा को 3-2 से मात दी थी। अब मुंबई सिटी एफसी का सामना 4 मई को कोलकाता स्थित सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल में मोहन बागान सुपर जायंट से होगा।

मुंबई सिटी की जीत में अर्जेंटीनाई स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज ने 69वें और लालियानजुआला छांगटे ने 83वें मिनट में गोल किए। मुंबई सिटी एफसी के कप्तान व राइट-बैक राहुल भेके को डिफेंस में सुदृढ़ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच का पहला गोल 69वें मिनट में आया, जब अर्जेंटीनाई स्ट्राइकर जॉर्ज परेरा डियाज ने मुंबई सिटी एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 (कुल अंतर 4-2) कर दिया। दाहिने फ्लैंक पर मिली कॉर्नर किक पर डच मिडफील्डर योएल वान नीफ ने गेंद को हवा में बॉक्स के अंदर छह गज के खतरनाक इलाके में खिलाड़ियों की भीड़ के बीच पहुंचाया, जहां मौजूद फुल-बैक राहुल भेके ने हेडर लगाया, जिसे एफसी गोवा के गोलकीपर धीरज सिंह ने ब्लॉक जरूर लिया लेकिन रिबाउंड पर गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और आगे ही छिटक गई। उनकी इस गलती का फायदा उठाते हुए डियाज ने दाहिने पैर से गेंद को गोल लाइन के पार पहुंचा दिया। यह इस सीजन में डियाज का नौवां गोल है।

83वें मिनट में लालियानजुआला छांगटे ने इस सीजन का अपना दसवां गोल करके मुंबई सिटी एफसी की बढ़त को बेहद मजबूत करते हुए स्कोर 2-0 (कुल अंतर 5-2) कर दिया। अंत में यही गोल निर्णायक साबित हुआ और मुंबई ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील