बंगाल प्रो टी20 लीग की नई फ्रेंचाइजी बनी सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स

Bengal Pro T20 League-Servotech Siliguri Strikers


कोलकाता, 9 मई (हि.स.)। सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के आधिकारिक टूर्नामेंट बंगाल प्रो टी-20 लीग में नई फ्रेंचाइजी के रूप में शामिल हुई है। यह लीग 11 जून से ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाली है।

सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स जून में होने वाले बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ फ्रैंचाइजी में से एक है। सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स की टीम दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग जिलों का प्रतिनिधित्व करेगी।

हाल ही में हुए एक रंगारंग कार्यक्रम में सीएबी के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बंगाल प्रो टी 20 लीग की चैंपियनशिप ट्रॉफी का अनावरण किया।

बंगाल प्रो टी20 लीग का बहुप्रतीक्षित उद्घाटन संस्करण 11 से 28 जून तक खेला जाना है। बंगाल प्रो टी20 लीग की अवधारणा आईपीएल की तर्ज पर बनाई गई है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में 8 फ्रैंचाइज़ टीमें शामिल हैं।

बंगाल प्रो टी-20 लीग के उद्घाटन सत्र में शामिल होने वाली 8 टीमें और उनके मार्की खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

कोलकाता रॉयल टाइगर्स-मार्की खिलाड़ी-अभिषेक पोरेल और मीता पॉल

हार्बर डायमंड्स-मार्की खिलाड़ी- मनोज तिवारी और सुकन्या परिदा

रश्मि मेदिनीपुर विजार्ड्स- मार्की खिलाड़ी-अभिमन्यु ईश्वरन और ऋचा घोष

सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स- मार्की खिलाड़ी-आकाश दीप और प्रियंका बाला

रारह टाइगर्स- मार्की खिलाड़ी- शाहबाज अहमद और तीतास साधु

एडमास हावड़ा वॉरियर्स-मार्की खिलाड़ी-अनुस्टुप मजूमदार और धारा गुज्जर

मालदा सोबिस्को स्मैशर्स-मार्की खिलाड़ी-मुकेश कुमार और हृषिता बसु

मुर्शिदाबाद किंग्स- मार्की खिलाड़ी- सुदीप कुमार घरामी और दीप्ति शर्मा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील