बीएचयू योगसूत्र : चित्रकला प्रदर्शनी में उमड़े विद्यार्थी, 25 चित्रकृतियों का प्रदर्शन

BHU Yogasutra - Students gathered in painting exhibi


वाराणसी,08 मई (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय में आयोजित चार दिवसीय समूह चित्रकला प्रदर्शनी 'योगसूत्र' में बुधवार को विद्यार्थी उमड़ पड़े। अहिवासी कला वीथिका, दृश्य कला संकाय में सृजनात्मक क्षमता को प्रदर्शित करती यह चित्रकला प्रदर्शनी विभाग के चार छात्र एवं छात्राओं-जोयदेब दास, नोडी जूडिथ गोम्स, फैराज इमरान व निहारिका अहोना बरसात ने संयुक्त रूप से लगाई है। लगभग 25 चित्रकृतियों का प्रदर्शन किया गया है।





प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रतिभागी छात्र कलाकारों द्वारा अपनी मूल बंगाली पृष्ठभूमि को प्रदर्शित करना है। प्रत्येक कलाकार ने विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करके अनूठे प्रकार से अपने चित्रों में अपने भावों को अभिव्यक्त किया है। ढाका के बाहर ग्रामीण इलाकों में अपने मूल स्थान के लोक विषयों के साथ-साथ पारंपरिक भारतीय लघु चित्रों, अपने व्यक्तिगत जीवन के अनुभवों तथा अपने आसपास के परिवेश में उपस्थित परिस्थितियों के यथार्थ प्रभाव से प्रेरित होकर इन युवा चित्रकारों ने अपने चित्रों को जीवन प्रदान किया है। चित्रकला के साथ ही इन कलाकारों ने कला दीर्घा में स्थापन कला (इंस्टालेशन) का प्रदर्शन भी किया है। जो आगन्तुक कलाप्रेमी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। सीमाओं के पार कलाकारों को एक साथ अभिव्यक्ति करते देखना स्वयं में एक रोमांचक अनुभव है। इसके पहले 'योगसूत्र' चित्रकला प्रदर्शनी का उद्घाटन दृश्य कला संकाय की संकाय प्रमुख डॉ. उत्तमा दीक्षित ने किया। प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन दृश्य कला इतिहास विभाग के शिक्षक डॉ. राजीव मंडल ने किया।



हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश