बसपा को चुनाव तैयारियों में लगा झटका, पूर्व विधायक मीता गौतम ने दिया इस्तीफा

Former MLA Mita Gautam resigns


बाराबंकी, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के बीच रोजना पार्टियां जीत के लिए नई-नई रणनीति तैयार कर रही हैं। उनकी रणनीति को उनके अपने नेता और कार्यकर्ता बिगाड़ते भी देखे जा रहे हैं। चुनावी तैयारियों में लगी बहुजन समाज पार्टी को ऐसा ही झटका पूर्व विधायक ने इस्तीफा देते हुए दिया है।



उप्र में लोकसभा चुनाव में वापसी की कोशिश में जुटी बसपा को बारांबकी के पूर्व विधायक मीता गौतम ने चुनाव प्रचार के बीच बड़ा झटका दिया है। मीता गौतम ने बसपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव में जल्द होने जा रहे तीसरे चरण के मतदान से पूर्व पूर्व विधायक का अचानक पार्टी से इस्तीफा दिए जाने से हाईकमान और संगठन को धक्का लगा है। पार्टी हाईकमान और प्रमुख मायावती को भेज इस्तीफा में उन्होंने इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है।

वहीं सियासी गलियारों में चुनावी माहौल के बीच उनके अचानक इस्तीफा दिए जाने को कोई बड़ी जिम्मेदारी और टिकट न मिलने की बातें उठ रही हैं लेकिन इस पर बसपा हाईकमान और किसी भी नेता, पदाधिकारी द्वारा बयान देने से बचा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित