वाराणसी,10 मई (हि.स.)। काशीपुराधिपति की नगरी में गंगाघाटों पर अद्भुत और आकर्षक नजारा दिखा। दशाश्वमेध घाट के गंगा उस पार रेती पर ड्रोन लेजर शो में वंदे भारत, विश्वनाथ कॉरिडोर, कमल के साथ ईवीएम सहित अन्य मनमोहक कलाकृतियां देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। गुरूवार देर शाम ड्रोन लेजर शो के जरिए काशी के विकास की गौरव गाथा को देख लोग आह्लादित नजर आए।

ड्रोन शो में वंदे भारत ट्रेन, गंगा विलास क्रूज, काशी विश्वनाथ धाम सहित नमो घाट का दृश्य लोगों को खूब भाया। शो में गंगा की रेती पर 1000 ड्रोन उड़े तो लोगों की निगाहे आसमान में टिक गई। शो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के विकास कार्यों के लोग कायल हो गए। सतरंगी एलईडी लाइटों से आसमान को जगमगाते देख उपस्थित जनसमूह ‘हर-हर महादेश’,‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा लगाया। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प विकसित भारत का जीता-जागता प्रमाण देख लोग आनंदित नजर आए।

गंगा पार हुए इस भव्य आयोजन का आनंद देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी लिया। ड्रोन लेजर शो में बीते 10 साल के दौरान हुए काशी के विकास गाथा को दर्शाया गया। शो के माध्यम से ‘डमरू’, ‘कमल’, ‘नमो घाट’, ‘मां गंगा’, ‘वंदेभारत ट्रेन’, ‘क्रूज’, ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ आदि को दर्शाया गया। इस दौरान बीच-बीच में ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, ‘कमल के खिलते फूल’ आदि को भी प्रदर्शित किया गया, जिसे देख हर कोई आश्चर्यचकित नजर आया। इस दौरान शो की उद्घोषक बराबर विकास कार्यों के बारे में बताती नजर आयी। करीब 15 मिनट तक चले ड्रोन लेजर शो के माध्यम से बनारस में अब तक हुए विकास कार्यों का जहां प्रदर्शन किया गया, वहीं यह बताया गया कि अपनी काशी पुरातन संस्कृति को ओढ़े हुए आधुनिकता की दहलीज पर किस तरह तेजी से बढ़ रही है। आज काशी का गुणगान चहुंओर हो रहा है। सिर्फ भारत ही नहीं समूची दुनिया काशी में हुए अद्भुत और अलौकिक परिवर्तन को देखने को यूं ही नहीं आतुर है। यह सब संभव हुआ है अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बदौलत।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन के पूर्व यह ड्रोन लेजर शो आगामी 12 मई तक चलता रहेगा। बताया गया कि काशी की विकास गाथा के जरिए लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की खातिर लेजर शो में करीब एक हजार ड्रोन को दर्शाया गया।

कार्यक्रम में अतिथि पद्मश्री सोमा घोष ने कहा कि ड्रोन के माध्यम आज मैंने जो शो देखा उसे देखकर मन आनंदित हो गया। टेक्नोलॉजी का इतना सुंदर प्रयोग देख हम सब अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में भारत तेजी से विकसित भारत की और बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है।

लायंस क्लब के डिस्ट्रिक गवर्नर बलवीर सिंह बग्गा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसका जीता जागता प्रमाण यह शो है। इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल में वैभव कपूर, नरसिंह दास, पवन शुक्ला व अमित अग्रवाल, रोहित कपूर, राजीव सेंगर शामिल रहे।



इनकी रही उपस्थिति



शो के बीच दशाश्वमेध घाट पर लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के. शर्मा, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, पार्षद नरसिंह दास, शैलेन्द्र मिश्रा आदि भी मौजूद रहे।



हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित