चंडीगढ़: भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। दोनों के बीच कई मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

कृषि, जल और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने, कोविड-19 के बाद अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और क्रिकेट पर चर्चा की गई।

बैठक के बाद सिंह ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पंजाब के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

सिंह ने बाद में एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और पंजाब के बीच संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के वास्ते भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ फैरेल से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। इसके अलावा,ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अपने प्रवासी भारतीयों के बारे में भी बात की, जिन पर हमें कितना गर्व है।’’

उच्चायुक्त ने अमरिंदर सिंह को धन्यवाद दिया कि “हम अपनी अर्थव्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करने के बारे में चर्चा कर सकते हैं।’’

उच्चायुक्त ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर जी को इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए धन्यवाद कि हम कोविड-19 के बाद अपनी अर्थव्यवस्थाओं को कैसे पुनर्जीवित कर सकते हैं और कृषि, जल और शिक्षा के क्षेत्र में अपने सहयोग को और बढ़ा सकते हैं।’’