चार राज्यों में विधानसभा चुनाव करवाने जाएंगे प्रदेश के 42 आईएएस और आईपीएस अफसर

नेशनल दुनिया
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा की 4 सीटों पर होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान भी अगले सप्ताह होने की संभावना है। प्रदेश की सहाड़ा, सुजानगढ़, वल्लभनगर और राजसमंद विधानसभा सीटों के उपचुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 
सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी, राजसमंद में किरण माहेश्वरी, वल्लभ नगर में गजेंद्र शक्तावत और सुजानगढ़ में मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन के चलते इन चारों सीटों पर उपचुनाव होने है। चार में से 3 सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और वल्लभनगर पर सत्ताधारी पार्टी का कब्जा था, जबकि राजसंमद सीट भाजपा के खाते में थी। इन चारों सीटों को कांग्रेस और भाजपा दोनों अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाए हुए हैं और इन्हें जीतने के अभी से ताकत झोंक दी है। कांग्रेस ने तो चित्तौड़गढ़ के मातृकुण्डिया में बड़ी सभा करके बकायदा उपचुनावों के चुनाव प्रचार का औपचारिक आगाज भी कर दिया है। 
उपचुनावों की तैयारियों को लेकर हाल ही में राज्य निर्वाचन आयोग की वीसी के जरिए 4 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है। कोरोना को देखते हुए 45 फीसदी मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।

इधर, राज्य के अफसर देश के 4 राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, ​तमिलनाडू व केरल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडडुचेरी में होने वाले विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष करवाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इन जगहों पर राजस्थान के 42 अधिकारियों को ऑब्जर्वर लगाया गया है। इसमें 30 आईएएस और 12 आईपीएस शामिल है। इन सभी ऑब्जर्वर को 3 मार्च को दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी।