स्लग:राजनीतिक स्टंट


बारां में दुकानें जलाने की घटना की भी दी जानकारी 


कांग्रेस पर लगाया सरकारी मशीनरी दुरूपयोग का आरोप 


नेशनल दुनिया जयपुर। भाजपा ने बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राज्य विधानसभा की तीन सीटों पर हो रहे उपचुनाव में केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनातगी की मांग की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  सतीश पूनिया के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंत्री  अलका सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया। भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में उपद्रवियों के दुकानों को प्रशासन की सहायता से लूटने व जलाने की जानकारी भी राज्यपाल को दी। 

ज्ञापन देने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से कहा कि तीनों उपचुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा है, मंत्री सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं व्यापारियों को धमका रहे हैं और आमजन में भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं। पार्टी की मीटिंग के दौरान व्यवधान को लेकर चेताने के बावजूद राजसमंद सांसद को भयभीत करने का प्रयास करना, इस किस्म के अनेकों प्रकरण हैं, जिनको हम राज्यपाल  के संज्ञान में लाए हैं। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा है, इस देखते हुए संभावना है कि राज्य सरकार चुनाव आयोग को प्रभावित भी करेगी और निरपेक्ष तरीके से चुनाव करवाने में बाधा पैदा करेगी।  इसलिए हमने राज्यपाल  से मांग की है कि तीनों उपचुनाव क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो, ताकि ये चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न हो सकें। 

 पूनिया ने कहा कि बारां जिले के छबड़ा की घटना को लेकर भी हमने राज्यपाल  को अवगत करवाया है, जिसमें बहुसंख्यक हिन्दू समाज की काफी संख्या में दुकानें जला दी गई, 50 करोड़ से भी ज्यादा के नुकसान का अनुमान है, इसकी राज्य सरकार भरपाई करे, इस घटना की किसी कार्यरत न्यायाधीश से जांच करवायी जाए और दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।