जयपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है और भारत अब तीसरे नंबर की अर्थ व्यवस्था बन गई।

जयपुर के बिरला सभागार में सुंदर सिंह भंडारी जन्मशती समारोह को संबोंधित करते हुए नड्डा ने कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और भारत तीसरी नंबर की अर्थ व्यवस्था बन गई। जर्मनी और जापान से आगे निकल गया भारत.. यह ठीक है कि कांग्रेस के लोगो को नहीं दिखेगा।‘‘ नड्डा ने कहा कि ‘‘देश बदल रहा है..मोदी के नेतृत्व में देश बदला है हम आयातक थे अब हम निर्यातक है 400 बिलियन डायर का निर्यात भारत ने किया है.. तीसरी नंबर की इकोनोमी बन गया भारत.. जर्मनी और जापान से आगे निकल गया भारत.. यह ठीक है कि कांग्रेस के हमारे लोंगो को नहीं दिखेगा। ’’

उन्होंने कहा कि हर चुनाव नतीजे बताते हैं कि वह मोदी को मजबूत करते हैं।

उन्होंने कहा , ‘‘हम यहां किसी कुर्सी को पकडने नहीं आये है.. किसी कुर्सी से चिपकने नहीं आये है..कुर्सी हमारा लक्ष्य नहीं है कुर्सी हमारा माध्यम है.. सत्ता हमारा माध्यम है देश को आगे ले जाने के लिये इसके लिये हम आये है ।’’

उन्होंने कहा , ‘‘हम एकात्मकवाद की तृष्णा को संतृप्त करने के लिये आये हैं। अंतिम व्यक्ति का उदय करने के लिये हम आये हैं। उसी अंतोदय को एक साक्षात रूप देने के लिये ‘‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, सबका प्रयास.. है। यही है एकात्मवाद, यही है अंतोदय.. यही है हमारा उद्देश्य।’’

उन्होंने कहा , ‘‘ कोरोना महामारी के दौरान शक्तिशाली देश भी यह फैसला नहीं कर सके कि मानवता महत्वपूर्ण है या अर्थव्यवस्था, लॉकडाउन लगाये या नहीं। वो हमसे ज्यादा शक्तिशाली थे, उनके यहां स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं ज्यादा अच्छी थीं लेकिन उसके बावजूद थी वो मुसीबत में पडे।’’

उन्होंने कहा कि मोदी ने इस देश को कम स्वास्थ्य सुविधाओं के बावजूद तीन महीने लॉकडाउन लगाकर सुदृढ़ बनाया एवं 130 करोड़ लोगों को बचा लिया, यह नेतृत्व का फर्क होता है इसको हमको समझना चाहिए।