नवरात्रि २०२० (Navratri 2020): शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) 17 अक्तूबर से प्रारंभ हो रहे हैं. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां नव दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है. इस समय मां के भक्त माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए नौ दिनों तक फलाहारी उपवास करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर नवरात्रि के दौरान भक्त मां नव दुर्गा (Maa Nav Durga) के नौ स्वरूपों के हिसाब से अलग अलग दिन अलग अलग मंत्रों का जाप करें तो माता रानी (Mata Rani) उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

नवरात्रि की प्रतिपदा यानी कि पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा होती है. माता शैलपुत्री धन-धान्य-ऐश्वर्य, सौभाग्य-आरोग्य तथा मोक्ष की देवी मानी जाती हैं . माता शैलपुत्री का मंत्र है- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्यै नम:.

माता ब्रह्मचारिणी : संयम, तप, वैराग्य तथा विजय की देवी मानी जाती हैं . उनका मंत्र है मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं ब्रह्मचारिण्यै नम: