नई दिल्ली,इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 34वां मुकाबला शारजाह के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फाफ डुप्लेसिस के अर्धशतक के दम पर चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इस तरह दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य है। दिल्ली ने ओपनर शिखर धवन के शतक के दम पर लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। 

दिल्ली की टीम को पहला झटका दूसरी पारी की दूसरी गेंद पर ही दीपक चाहर ने दे दिया। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को बिना खाता खोले ही अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया। अजिंक्य रहाणे को लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं। सीएसके के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए और दीपक चाहर की गेंद पर कैच आउट हुए। 

श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट हुए। टीम को चौथा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा। 24 रन पर खेल रहे इस बल्लेबाज को शार्दुल ठाकुर ने अंबाती रायुडू के हाथों कैच करवाया।  शिखर धवन ने 57 गेंद पर टी20 में अपना पहला शतक पूरा किया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम को पहला झटका बिना खाता खोले लगा जब ओपनर सैम कुर्रन बिना खाता खोले तुषार देशपांडे की गेंद पर एनरिक नॉर्खिया के शिकार बने। कुर्रन के बाद बल्लेबाजी करने आए शेन वॉटसन ने फाफ डुप्लेसिस के साथ पारी को आगे बढाया और एक अर्धशतकीय साझेदारी की। 87 रन के कुल स्कोर पर सीएसके को दूसरा झटका लगा, जब शेन वॉटसन 36 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

सीएसके की ओर से फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन वे 58 रन के स्कोर पर कगिसो रबादा का शिकार बने। फाफ का कैच शिखर धवन ने पकड़ा। एमएस धौनी इस मुकाबले में भी फेल रहे। वे सिर्फ 3 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया के शिकार बने। चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू 25 गेंदों में 45 रन बनाकर और रवींद्र जड़ेजा 13 गेदों में 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।    

इस मैच के लिए सीएसके ने टीम में एक बदलाव किया है। पीयुष चावला की जगह केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, दिल्ली की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने ये भी बता दिया है कि रिषभ पंत ठीक हैं और उनको एक और मैच में आराम दिया गया है।