चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र की तैयारी के लिये संभवत: नौ मार्च से शुरू हो रहे अभ्यास शिविर में भाग लेने यहां पहुंच गए हैं ।

भारत के पूर्व कप्तान बुधवार की रात यहां पहुंचे और पांच दिन पृथकवास में रहेंगे ।

सीएसके ने विमानतल पर धोनी की तस्वीर पोस्ट करके लिखा ,‘‘ थलाइवा । मास्क के भीतर की मुस्कान । सुपर नाइट । हैशटैग डैनकमिंग व्हिसल पोडू ।’’

भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू भी बुधवार को चेन्नई पहुंच गए जबकि टीम में शामिल तमिलनाडु के खिलाड़ी बाद में जुड़ेंगे ।

सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथन ने कहा कि शिविर नौ मार्च से शुरू होगा । उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, वे इसमें भाग लेंगे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी पांच दिन पृथकवास पर रहेंगे जिसके बाद अभ्यास शुरू करेंगे । इसके अलावा तीन नेगेटिव टेस्ट आने जरूरी हैं ।’’

आईपीएल 14 के स्थान और कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की गई है ।

चेन्नई ने हाल ही में हुई नीलामी में इंग्लैंड के हरफनमौला मोईन अली को सात करोड़ और कर्नाटक के हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम को नौ करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा । इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रूपये में खरीदा ।