सिंगापुर : भारतीय गोल्फर खलिन जोशी पहले दौर की अपनी लय को शुक्रवार को बरकरार नहीं रख पाये और यहां सिंगापुर इंटरनेशनल के दूसरे दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर खिसक गये।

थाईलैंड के रतनोन वन्नासरीचन ने 18वें होल में शानदार ईगल लगाकर दूसरे दौर के बाद बढ़त बना ली। पहले दौर में 73 का स्कोर करने वाले इस खिलाड़ी ने दूसरे दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला।

गुरुवार को पहले दौर में पांच अंडर 67 का स्कोर बनाकर बढ़त हासिल करने वाले जोशी दूसरे दौर के बाद वन्नासरीचन से दो शॉट पीछे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।  उनके साथ इस स्थान पर थाईलैंड के 14 वर्षीय अमेच्योर गोल्फ सनसनी रत्चानन चान्ताननुवत (75-66) हैं।

तेज हवा के कारण मुश्किल परिस्थितियों में खेले गये दूसरे दौर के बाद 15 में से सात भारतीय कट में जगह बनाने में सफल रहे । कट सात ओवर पर गया।

कट हासिल करने वालो में एस चिक्कारंगप्पा (75-70) और अजितेश संधू (70-75) संयुक्त सातवें स्थान पर हैं जबकि  शुभंकर शर्मा (73-75) और विराज मडप्पा (77-71) संयुक्त 20वें पायदान पर हैं।  शिव कपूर (79-72), राशिद खान (75-76) और अभिजीत चड्ढा (72-79) संयुक्त 54वें स्थान के साथ इसमें जगह बनाने में सफल रहे।

एम धर्मा (81-73), करणदीप कोचर (77-78), वीर अहलावत (78-77); सुनीत चौरसिया (77-79); उदयन माने (74-83), जीव मिल्खा सिंह (78-80) और ज्योति रंधावा (79-79) कट में जगह नहीं बना सके।