लंदन, 21 जनवरी (एपी) पॉल पोग्बा के निर्णायक गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने पिछड़ने के बाद वापसी करके फुल्हम को 2-1 से हराया और इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया।

पोग्बा ने 65वें मिनट में पेनल्टी क्षेत्र के करीब से करारा शॉट जमाया जो फुल्हम के गोलकीपर अल्फोंस एरियोला को छकाकर जाली में समा गया।

फुल्हम ने छठे मिनट में एडमोला लुकमान के गोल से शुरुआती बढ़त बनायी थी। एडिसन कवानी ने 21वें मिनट में बराबरी का गोल किया।

इस जीत से यूनाईटेड के 19 मैचों में 40 अंक हो गये हैं और वह मैनचेस्टर सिटी और लीस्टर सिटी को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच गया है।

लीस्टर सिटी तीसरे स्थान पर खिसक गया है क्योंकि मैनचेस्टर सिटी ने एस्टन विला को 2-0 से हराकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इन दोनों टीमों के समान 38 अंक हैं लेकिन मैनचेस्टर सिटी गोल अंतर के कारण आगे है।

मैनचेस्टर सिटी की तरफ से बर्नाडो सिल्वा ने 79वें मिनट में गोल किया जिसके बाद इल्की गंडोगन ने 90वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।