वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से तेज गेंदबाजों की दुनिया में अपना नाम बनाया है। उनकी सटीक लाइन एंड लेंथ गेंदबाजी और खतरनाक यॉर्कर गेंदों से पूरी दुनिया भर के बल्लेबाज उनका सामना करने से कतराते हैं। हलांकि वर्ल्ड क्रिकेट में यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने अपनी जगह श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को  ‘यॉर्कर करने में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ बताया है।

श्रीलंका के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक इस गेंद पर अपनी महारत का इस्तेमाल किया। बुमराह की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने उनके हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘मलिंगा दुनिया में यॉर्कर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उन्होंने इतने लंबे समय तक इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।