नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने राज्यसभा में अपने गृह राज्य तमिलनाडु से नये कार्यकाल के लिए निर्वाचित होने के बाद बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र से उच्च सदन की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

चिदंबरम उन 41 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध जीत दर्ज की थी।

चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद, मुझे महाराष्ट्र से अपनी सीट से इस्तीफा देना आवश्यक था। इसी के अनुरूप महाराष्ट्र से अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा कि उच्च सदन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना उनके लिए सम्मान की बात है।

चिदंबरम ने महाराष्ट्र की जनता को उसके उज्जवल भविष्य, शांति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।