चेन्नई : द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने रविवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने-अपने राज्यों के विधानसभा चुनाव में माकपा और तृणमूल कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए बधाई दी।

स्टालिन ने ट्वीट में विजयन के ‘निर्णायक नेतृत्व’ की प्रशंसा की।

स्टालिन जिनकी पार्टी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में बढ़त बनाए हुए ने भरोसा जताया कि ममता बनर्जी अपने राज्य को विकास एवं समृद्धि के रास्ते पर ले जाने में नेतृत्व करेंगी।

बता दें कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को हो रहे मतगणना में द्रमुक रुझानों के मुताबिक सरकार बनाने की स्थिति में है।

स्टालिन ने ट्वीट किया, ‘‘द्रमुक की तरफ से मैं कॉमरेड पिनराई विजयन को उनकी पार्टी को केरल विधानसभा चुनाव में जीत की ओर ले जाने के लिए बधाई देता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके नपे-तुले कदम और निर्णायक नेतृत्व केरल को महान ऊंचाई तक पहुंचाने में सहायक रहा और मैं उनके एक और सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।’’

द्रमुक प्रमुख ने ममता बनर्जी को भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा निर्वाचित होने पर बधाई दी।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी की लहर में मुझे कोई शक नहीं है कि दीदी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी और राज्य को विकास और समृद्धि की ओर ले जाने में नेतृत्व करेंगी। द्रमुक की ओर से मैं दीदी के एक और सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।’’