कुन्नूर : एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के कन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। बुधवार को हुई इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। दूसरी ओर तमिलनाडु पुलिस ने मामला दर्ज किया और राज्य के डीजीपी सी सिलेंद्र बाबू ने मामले को लेकर यहां एक समीक्षा बैठक की।

एयर मार्शल सिंह ने अधिकारियों के साथ यहां नजदीक में दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की।

इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नीलगिरि जिला पुलिस ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और एडीएसपी मुथुमनिकम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया।

पुलिस जांच के दौरान दुर्घटनास्थल के पास ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर रही है।

पुलिस महानिदेशक सी सिलेंद्र बाबू ने दुर्घटना और इससे जुड़ी जांच को लेकर यहां एक बैठक की अध्यक्षता की।

पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वरिष्ठ पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों ने उच्च स्तरीय बैठक में भाग लिया और अब तक 26 गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है।

भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें भारत के पहले सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी। दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार 14 यात्रियों में से केवल एक व्यक्ति ही जीवित मिला था।

इस बीच, दुर्घटना में जान गंवाने वालों के शव कोयंबटूर ले जाते समय दो मामूली दुर्घटनाएं होने की जानकारी मिली है। कोयंटूबर से इन शवों को नयी दिल्ली ले जाया जाएगा।

कोयंबटूर के बाहरी इलाके करमादाई में हुई एक दुर्घटना में एक शव ले जा रही एंबुलेंस ने सामने से आ रही एक और एंबुलेंस को टक्कर मार दी।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की वजह से वाहन आगे नहीं जा सका और पार्थिव शरीर को दूसरी एंबुलेंस में शहर के सुलूर वायुसेना अड्डे ले जाया गया।

इससे पहले, शवों को ले जा रही एंबुलेंस के पीछे चल रही पुलिस की एक गाड़ी बरलियार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।