चेन्नई : मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उदघाटन मैच में ‘एक सींग वाले गैंडों’ के तस्वीरों वाले जूते पहनकर दुनिया से विलुप्ति होती इस प्रजाति के संरक्षण की अपील की।

रोहित ने इस आईपीएल में एक सींग वाले गैंडों या भारतीय गैंडों के संरक्षण के लिये आईपीएल के दौरान यह विशेष तरीका अपनाया है।

इस सलामी बल्लेबाज ने विशेष तरह के जूते पहने हुए थे जिसमें इस संकटग्रस्त प्रजाति की तस्वीरें बनी हुई थी।

मौजूदा चैंपियन मुंबई एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये इस मैच में दो विकेट से हार गया था।

रोहित ने ट्वीट किया ,‘‘ कल जब मैं मैदान पर उतरा तो मेरे लिये यह एक मैच से अधिक था । क्रिकेट खेलना मेरा सपना था और दुनिया को बेहतर बनाने की दिशा में हम सभी को मदद करनी चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘यह विषय मेरे दिल के काफी करीब है और इसलिये यह मेरे लिये खास पल था । हर कदम मायने रखता है ।’’

भारतीय गैंडे शिकार, पर्यावास के अभाव , आंतरिक प्रजनन और बीमारियों जैसे खतरों से जूझ रहे हैं ।