चेन्नई : द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को निजी अस्पतालों से अनुरोध किया कि वे सरकार द्वारा कोविड मरीजों के लिये निर्धारित 50 प्रतिशत बिस्तरों से ज्यादा बिस्तर उनके लिये आवंटित करें और संक्रमितों के स्वास्थ्य सेवा के बिलों में यथा संभव अधिकतम रियायत दें।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु के मुख्य सचिव राजीव रंजन से राज्य व्यापी समन्वय और मामलों पर एकीकृत कार्रवाई के लिये तत्काल एक “कमांड सेंटर” स्थापित करने को कहा है। यहां से बिस्तरों, ऑक्सीजन और टीकों की खुराकों की उपलब्धता व जरूरतों को लेकर समन्वय किया जाएगा।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) प्रमुख ने एक बयान में कहा, “ऑक्सीजन की बढ़ती मांग और कोविड-19 के ज्यादा प्रसार से निपटने के लिये, निजी अस्पतालों को तेजी से व सरकारी अस्पतालों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।”

स्टालिन सात मई को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए निजी अस्पताल 50 प्रतिशत बिस्तर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिये दे रहे हैं।

बयान में उन्होंने कहा कि महामारी का परिदृश्य अब ‘चिकित्सीय आपातकाल’ में बदल गया है और “मैं निजी अस्पतालों से अपील करता हूं कि खुद को पूरी तरह मरीजों की जान बचाने के लिये समर्पित कर दें जो अपनी जिंदगी के लिये डरे हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि इसलिये, निजी अस्पतालों को सरकार द्वारा तय 50 प्रतिशत बिस्तरों की सीमा से आगे जाकर कोविड-19 मरीजों को बिस्तर उपलब्ध कराना चाहिए क्योंकि इसके लिये मांग बढ़ रही है। भाषा प्रशांत पवनेश पवनेश 0505 2045 चेन्नई जसजस आवश्यक .चेन्नई प्रादे 113 तमिलनाडु स्टालिन निजी अस्पताल स्टालिन की निजी अस्पतालों से कोविड-19 मरीजों के लिये अतिरिक्त प्रयास करने की अपील चेन्नई, पांच मई (भाषा) द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बुधवार को निजी अस्पतालों से अनुरोध किया कि वे सरकार द्वारा कोविड मरीजों के लिये निर्धारित 50 प्रतिशत बिस्तरों से ज्यादा बिस्तर उनके लिये आवंटित करें और संक्रमितों के स्वास्थ्य सेवा के बिलों में यथा संभव अधिकतम रियायत दें।

स्टालिन ने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु के मुख्य सचिव राजीव रंजन से राज्य व्यापी समन्वय और मामलों पर एकीकृत कार्रवाई के लिये तत्काल एक “कमांड सेंटर” स्थापित करने को कहा है। यहां से बिस्तरों, ऑक्सीजन और टीकों की खुराकों की उपलब्धता व जरूरतों को लेकर समन्वय किया जाएगा।

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) प्रमुख ने एक बयान में कहा, “ऑक्सीजन की बढ़ती मांग और कोविड-19 के ज्यादा प्रसार से निपटने के लिये, निजी अस्पतालों को तेजी से व सरकारी अस्पतालों के साथ मिलकर काम करना चाहिए।”

स्टालिन सात मई को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए निजी अस्पताल 50 प्रतिशत बिस्तर कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिये दे रहे हैं।

बयान में उन्होंने कहा कि महामारी का परिदृश्य अब ‘चिकित्सीय आपातकाल’ में बदल गया है और “मैं निजी अस्पतालों से अपील करता हूं कि खुद को पूरी तरह मरीजों की जान बचाने के लिये समर्पित कर दें जो अपनी जिंदगी के लिये डरे हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि इसलिये, निजी अस्पतालों को सरकार द्वारा तय 50 प्रतिशत बिस्तरों की सीमा से आगे जाकर कोविड-19 मरीजों को बिस्तर उपलब्ध कराना चाहिए क्योंकि इसके लिये मांग बढ़ रही है।