कोयंबटूर: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने सलेम जिले के मेत्तूर में स्थित स्टेनली बांध से राज्य के डेल्टाई क्षेत्र में खेती के लिए पहली बार मई के महीने में मंगलवार को पानी छोड़ा।

छोड़े गए पानी से त्रिची, तंजावुर, थिरुवरुर, नागपट्टनम, पुदुकोट्टई, मयिलादुथुराई, करूर, अरियालुर, पेरम्बलुर, पुदुकोट्टई और कुड्डालोर में चार लाख एकड़ कृषि भूमि में सिंचाई हो सकेगी।

आम तौर पर 406.99 टीएमसी पानी 12 जून को छोड़ा जाता है जो 28 जनवरी तक 230 दिनों के लिए उपलब्ध रहता है। पिछले 90 साल में बांध से 12 जून को सिर्फ 18 बार पानी छोड़ा गया क्योंकि पानी का पर्याप्त भंडारण नहीं होता था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि स्टालिन ने बांध का फाटक खोलकर तीन हजार क्यूबिक फुट पानी छोड़ा जो तीन दिन में तंजावुर जिले के कल्लानई पहुंचेगा।