चेन्नई:तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि ने बुधवार को तमिलनाडु विधानसभा को पहली बार संबोधित किया। वहीं, मुख्य विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने सत्तारूढ़ द्रमुक को निशाना बनाने के लिए उनके भाषण का बहिष्कार कर सदन से बहिर्गमन किया।

राज्यपाल के विधानसभा में आते ही, राज्य को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट) के दायरे से छूट देने संबंधी तमिलनाडु विधानसभा विधेयक को केन्द्र को ना भेजे जाने विरोध में विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। वीसीके, सत्तारूढ़ द्रमुक का सहयोगी दल है।

राज्यपाल रवि के अपना संबोधन शुरू करते ही, विपक्ष के नेता के. पलानीस्वामी खड़े हो गए और कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर द्रमुक को निशाना बनाते हुए विभिन्न तथ्यों का उल्लेख करने लगे। इस समय तक अन्नाद्रमुक के सदस्य खड़े हो चुके थे और फिर थोड़ी देर में वे सदन से बाहर चले गए।

राज्यपाल ने अपना संबोधन जारी रखा और स्वास्थ्य क्षेत्र, अर्थव्यवस्था, अंतर-राज्यीय जल विवादों सहित सरकार की विभिन्न पहलों तथा नीतिगत प्राथमिकताओं को रेखांकित किया।

राज्य सरकार के हालिया निर्देश के अनुसार, गायकों द्वारा तमिल मां की स्तुति में गाए जाने वाले गीत ’तमिल थाई वज़्थु’ को गाया गया।