देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक Platina 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) वेरिएंट को लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरूआती कीमत 53,920 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। 


बता दें कि, ये भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्टार्ट बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में न केवल इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम दिया है, बल्कि इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर भी दिया गया है। कंपनी ने इसके किक स्टार्ट वेरिएंट को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 51,667 रुपये तय की गई थी। 

Bajaj Platina 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट को कंपनी ने बिल्कुल नया रिफ्रेश लुक और डिजाइन दिया है। इसमें नए रियर व्यू मिरर के साथ दो नए रंगों में पेश किया गया है, जिसमें वाइन रेड और इबोनी ब्लैक शामिल है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही आधिकारिक डीलरशिप से भी बुक कर सकते हैं। 


इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के अलावा तकरीबन 20 प्रतिशत लंबा सस्पेंशन दिया है। लंबी सीट, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स वाले हेडलैंप, चौड़े रबर फुट पैड्स जैसे फीचर्स दिए हैं। इस बाइक के फ्रंट में 130 mm का ड्रम ब्रेक और पिछले हिस्से में 110 mm का ड्रम ब्रेक्स दिए हैं। ये बाइक कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में हाइड्रोलिक सस्पेंशन ब्रेक दिया गया है। 


इस बाइक के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह 102 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त SOHC, एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 7.77 bhp की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है।