नयी दिल्ली : सुरक्षा शोधकर्ता विशेषज्ञों ने बृहस्पतिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि साइबर अपराधी फेसबुक उपयोगकर्ताओं को वायरस के रूप में फर्जी कॉपीराइट शिकायत भेज रहे हैं।

विषेशज्ञों के अनुसार साइबर अपराधियों ने कॉपीराइट प्रतिबंध पृष्ठ 2021 के नाम पर फेसबुक पर कई पेज बनाये हैं। इन पेज के जरिये अपराधी चेतावनी संदेश के फेसबुक सुरक्षा टीम की ओर से होने का दावा कर रहे हैं।

इस तरह के सन्देश राजनेताओं समेत सांसदों, विधायकों, सरकारी अधिकारियों और मशहूर फ़िल्मी हस्तियों को भी भेजे गए हैं।

साइबर सुरक्षा शोधकर्ता राजशेखर राजहरिया ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सावधान। साइबर अपराधी लगभग सभी राजनेताओं, फ़िल्मी हस्तियों, मीडिया और फेसबुक पर प्रसिद्ध खातों को अपना निशाना बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि उपयोगकर्ताओं को फेसबुक पर इस तरह की फर्जी कॉपीराइट शिकायत की अधिसूचना आ सकती है। लेकिन इस लिंक को न खोले। यह वायरस हमला हो सकता है।