नई दिल्ली : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इस साल के शुरुआत में अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ को लॉन्च किया था। जिसकी कीमतों को अब अपडेट किया गया है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है जहां सभी कंपनियां वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही हैं। वहीं टाटा ने अल्ट्रोज़ डीजल की कीमत 40,000 रुपये कम कर दी है। हालांकि इसके बेस मॉडल की कीमत में बदलाव नहीं किया गया है।

डीजल वैरिएंट की नई कीमतें : टाटा अल्ट्रोज के बेस XE मॉडल की कीमत 6.99 लाख है, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं इसमें XM वैरिएंट की कीमत पहले 7.90 लाख थी, जो अब 7.50 लाख रुपये हो गई है। इसके साथ ही इसके XT वैरिएंट की कीमत 8.19 लाख रुपये, XZ वैरिएंट की कीमत 8.79 लाख रुपये और XZ Opt की कीमत 8.95 लाख रुपये हो गई है।