दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई N Line ब्रांड को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने इस नए ब्रांड के अन्तर्गत नई प्रीमियम हैचबैक कार i20 N Line की टेस्टिंग भी भारत में शुरू कर चुकी है। ऐसी खबर आ रही है कि, यदि सबकुछ ठीक रहा तो इस कार को इसी साल बाजार में बिक्री के लिए पेश कर सकती है। 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को फरीदाबा-बल्लभगढ़ हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ये एन-लाइन सब ब्रांड के अन्तर्गत भारतीय बाजार में पहली कार होगी। बता दें कि, कंपनी का रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फरीदाबाद में ही है। टेस्टिंग मॉडल को कवर किया गया था और इसकी रफ्तार तकरीबन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा थी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार के हाई-स्पीड की टेस्टिंग कर रही थी। 

टेस्टिंग मॉडल कैमोफ्लेज कवर जरूर था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार के बंपर को काफी एग्रेसिव लुक देगी। इसके अलावा इसमें चेकर्ड फ्लैग स्टाइल में फ्रंट ग्रिल और ट्रायंगुलर शेप में फॉग लैंप और क्रोम ट्विन मफलर एग्जास्ट (साइलेंसर) सिस्टम दिया जाएगा। इसमें 17 इंच का एलॉय व्हील दिया जा सकता है। 


जहा तक इंजन की बात है तो इसमें 1.0 लीटर की क्षमता का T-GDI पेट्रोल इंजन प्रयोग किया जा सकता है, जो कि 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। ग्लोबल मॉडल की तरह कंपनी इसमें भी 48-volt की क्षमता का माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सकती है, जो कि इसके माइलेज को भी बेहतर बनाएगा।