नई दिल्ली : टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio नये ग्राहक जोड़ने के मामले में पिछले कुछ माह से लगातार पिछड़ रही थी। लेकिन फरवरी माह में Jio ने एक बार फिर वापसी करते हुए Airtel और Vodafone-idea (VI) को पीछे छोड़ दिया है।

Jio ने इस साल फरवरी में सबसे ज्यादा नए ग्राहक जोड़ने का काम किया है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक Reliance Jio ने फरवरी 2021 में करीब 42 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं।

इस तरह jio की फरवरी 2021 में कुल सब्सक्राइबर्स संख्या 41 करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है। 

एक्टिव ग्राहक जोडने के मामले में Airtel आगे 

TRAI की रिपोर्ट की मानें, तो इस साल जनवरी और पिछले साल कुछ माह में Vodafone (Vi) ने Jio के मु्काबले ज्यादा ग्राहक जोड़े थे।

हालांकि इस साल फरवरी में बाजी पलट गई है। एयरटेल के नये ग्राहकों की संख्या फरवरी में गिरकर 3.7 करोड़ हो गई। हालांकि एक्टिव ग्राहक जोड़ने के मामले में Airtel अब भी सबसे आगे है।

Aitel के वायरलेस सब्सक्राइबस की संख्या 34 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वही VI ने फरवरी में  कुल 6.5 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े। इस तरह कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 282.6 मिलियन हो गये हैं। 

कुल 82 लाख नये सब्सक्राइबर्स जुड़े 

ट्राई रिपोर्ट के मुताबिक Jio की तरफ से जनवरी में 19 लाख नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा गया है। इसके बाद फरवरी में Jio की ओर से 23 लाख से ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ा गया है। इस तरह Jio के कुल ग्राहकों की संख्या 42 लाख से ज्यादा हो गई है।

जनवरी में Airtel ने 58 लाख से ज्यादा नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ने का काम किया गया है। इसके अगले माह Airtel ने 37 लाख नए सब्सक्राइबर्स को अपने नेटवर्स से जोड़ा है।

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में अलग-अलग टेलिकॉम कंपनियों ने कुल 82 लाख नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है।