सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Kia Sonet अपनी पकड़ तेजी से मजबूत करती जा रही है। मात्र दो महीने में ही सोनेट ने रिकॉर्ड बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। किआ ने सोनेट को इसी साल 18 September को लॉन्च किया था। सोनेट के पॉपुलर होने की वजह है कि इस सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले फीचर और इसकी कीमत, जिन्हें युवा पीढ़ी बेहद पसंद कर रही है।


किआ ने सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भले ही देरी से एंट्री की, लेकिन बेहद कम वक्त में इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई। इसकी पहली वजह है कि इसकी कीमत। किआ सोनेट सभी तरह के खरीदारों के लिए किफायती है, क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत इतनी कम है कि प्रीमियम हैचबैक कारें भी इस दाम में नहीं मिलती हैं। मात्र 6.71 लाख रुपये से शुरू होने वाली सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 12.89 लाख रुपये तक है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ बेस वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये और डीजल बैस वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.05 लाख रुपये है।