नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी की दुनिया में 1 मई से कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर यूजर्स पर होगा। ऐसे में यूजर्स को आज ही WhatsApp पॉलिसी समेत यूजर्स को सारे काम निपटा लेने चाहिए।

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आने वाले दिनों में WhatsApp जैसी सर्विस का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। आइए जानते हैं कि वो कौन सी सर्विस हैं, जो मई से बदलने वाली हैं- 

WhatsApp की नई पॉलिसी 

WhatsApp की तरफ से साल की शुरुआत में नई प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान किया था, जिसकी डेडलाइन 15 फरवरी थी। हालांकि विवाद के बाद कंपनी ने डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मई 2021 कर दिया है।

ऐसे में अगर आपने अभी तक WhatsApp प्राइवेसी का इस्तेमाल नहीं किया है, तो 15 मई से पहले आपको WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा।

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो 15 मई के बाद WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

WhatsApp की तरफ से दोबारा से WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। जिन यूजर्स ने पहले ही WhatsApp पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लिया है, उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।