वीवो का स्मार्टफोन Vivo V20 SE भारत में सस्ता हो गया है। Vivo V20 SE को अब 1,000 रुपये कटौती के साथ खरीदा जा सकता है। कटौती के बाद Vivo V20 SE की कीमत 19,990 रुपये हो गई है जो कि पहले 20,990 रुपये थी। फोन के साथ एचडीएफसी बैंक के कार्ड पर 2,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। खासियतों की बात करें तो Vivo V20 SE में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें सुपर नाइट मोड का सपोर्ट है।


Vivo V20 SE की स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ फनटच ओएस 11 दिया गया है जो कि एंड्रॉयड 10 पर आधारित है। इसके अलावा इस फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का f/2.2 वाला और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए वीवो ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का लेंस दिया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।