चीन की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Xiaomi जल्द ही अपना नया Mi 11 Ultra लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि ये फोन भारत में कंपनी का सबसे बेहतरीन और सबसे महंगा फोन होगा.

वहीं इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत समेत कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. तो चलिए जानते हैं शाओमी के इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं और इसे कितनी कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा.

 

ये हो सकती है कीमत
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक की मानें तो Xiaomi Mi 11 Ultra को भारत में 70, 000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. कीमत के मामले में भारत में इस फोन का ऐपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. ये दोनों ही कंपनियां भारत में महंगे स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं.

 

Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.