कोरोना संकट के बीच संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। लेकिन इस बार का यह सत्र बेहद खास रहेगा। इसकी वजह है कि इस बार का सत्र एनवायरमेंट फ्रेंडली रहने वाला है। इस बार सांसद पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की जगह इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने और संसद में ग्रीन कल्चर को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया जा रहा है।