हैदराबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन पहले की पंजाब यात्रा के दौरान ‘सुरक्षा में चूक’ एक गंभीर मुद्दा है और यह अच्छा नहीं है कि उच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति फंसे रहें।

संघ के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने यहां संवाददाताओं को बताया, “गंभीर मुद्दा है। इसकी जांच भी की जा रही है। सरकार अपना काम करेगी। उच्च संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति ऐसे ही फंसे रहें, यह अच्छा नहीं है। यह देश के लिए अच्छा नहीं है।”

वैद्य ने शुक्रवार को यहां संपन्न ‘संघ परिवार’ के संगठनों की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी। वैद्य से पांच जनवरी को प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान हुई ‘सुरक्षा चूक’ के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि 36 स्वतंत्र, स्वायत्त संगठनों ने बैठक में भाग लिया और 24 महिलाओं सहित 216 प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद थी, जिनमें से 91 प्रतिशत ने भाग लिया।

संघ का लक्ष्य क्या है, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह (संघ) भारत को दुनिया का सबसे महान राष्ट्र बना रहा है।