वारंगल : असम के फर्राटा धावक अमलान बोरगोहेन, तमिलनाडु के त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावेल और राजस्थान के तार गोला फेंक की अनुभवी खिलाड़ी मंजू बाला सिंह ने रविवार को यहां 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीते।

अमलान ने पुरुष 200 मीटर फाइनल में 20.75 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता। भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में सिर्फ मोहम्मद अनस याहिया (20.63), धर्मबीर सिंह (20.66), आरोकिया राजीव (20.66) और अनिल कुमार (20.73) ने भी उनसे कम समय लिया है।

अमलान पिछले 20 महीने में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 200 मीटर की स्पर्धा में हिस्सा ले रहे थे।

अमलान ने करियर में पहली बार 21 सेकेंड से कम का समय लिया और नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया।

बीस साल के प्रवीण ने त्रिकूद में 16.88 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता। उनका पिछला निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.51 मीटर था जो उन्होंने मार्च 2019 में बनाया था।

सेना के अब्दुल्ला अबुबाकर ने 16.84 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता जबकि टीम के उनके साथ कार्तिक उन्निकृष्णन ने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए 16.80 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

एशियाई खेलों के चैंपियन अरपिंदर 15.91 मीटर के प्रयास के साथ छठे स्थान पर रहे।

एशियाई खेल 2014 की पदक विजेता मंजू अपने तीसरे प्रयास में करियर के सर्वश्रेष्ठ 64.42 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। उन्होंने महिला तार गोला फेंक में हरदीप कौर के 61.67 मीटर के मीट रिकॉर्ड को तोड़ा जो 2002 में बनाया था।

सेना के कार्तिक कुमार और महाराष्ट्र की संजीवनी बाबूराव जाधव ने पहली दिन 5000 मीटर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए 10000 मीटर में स्वर्ण पदक जीते। तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन ने महिला 200 मीटर का खिताब अपने नाम किया। महिला 100 मीटर का खिताब जीतने वाली दिल्ली की तरनजीत कौर बेहद मामूली अंतर से 200 मीटर में दूसरे स्थान पर रहीं।