मथुरा, उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में दंगे की साजिश के सिलसिले में एक और आरोपी ने शुक्रवार को अदालत में जमानत की अर्जी लगायी जिस पर छह नवंबर को सुनवाई होगी।


जिला शासकीय अधिवक्ता (आपराधिक मामले) शिवराम सिंह तरकर ने बताया, ‘‘देशद्रोह एवं धार्मिक उन्माद फैलाकर दंगे की साजिश रचने के आरोपी अतीकुर्रहमान रहमान की ओर से उनके अधिवक्ता मधुबन दत्त चतुर्वेदी ने जिला जज की अदालत में अर्जी पेश कर उसे जमानत पर रिहा किए जाने की मांग की है। जिला जज साधना ठाकुर ने आगामी छह नवंबर का दिन सुनवाई के लिए तय किया है।’’

गौरतलब है कि इससे पूर्व गिरफ्तार दो अन्य युवकों के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (दशम) की अदालत में चार नवंबर को सुनवाई होगी। चार युवकों को दिल्ली से हाथरस जाते समय एक्सप्रेस-वे पर गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान मिले भड़काऊ साहित्य के आधार पर इनके खिलाफ देशद्रोह एवं धार्मिक आधार पर दंगा फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगा गया है। इस मामले की जांच राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष कार्यबल (एसटीएफ) कर रहा है।