बांदा/महोबा (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) बांदा और महोबा जिले में बुधवार को किसानों ने नए कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि इन कानूनों को वापसी लिए जाने तक विरोध जारी रहेगा।

बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा की अगुआई में बुधवार की शाम संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने बांदा जिला मुख्यालय के अशोक लॉट तिराहे पर प्रदर्शन कर नए तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलायीं।

शर्मा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नए कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाने और समिति गठित किये जाने के बावजूद किसानों का देशव्यापी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसान 'रोक' नहीं, कानूनों की 'वापसी' चाहता है।

इसी तरह महोबा की सदर तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष हरिहर दीक्षित के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया और नए कानूनों की प्रतियां जलायीं। यहां किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।