उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानन्द गौड़ा ने गोरखपुर में एक निर्माणाधीन उर्वरक कारखाने का दौरा किया। 

अभी हम 80-90 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का आयात कर रहे हैं, भारत की कुल खपत 320-330 लाख मीट्रिक टन है। प्रधानमंत्री का विज़न है कि आयात को कम से कम करना चाहिए। इसलिए 2016 में कैबिनेट ने 5 उर्वरक यूनिट को फिर से शुरू करने की अनुमति दी: केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानन्द गौड़ा

आज रसायन और उर्वरक मंत्री सदानन्द गौड़ा गोरखपुर में हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के इस प्लांट के निरीक्षण के लिए आए हैं। मैं 8,000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्लांट से उत्तर प्रदेश और गोरखपुर में हो रहे इस निवेश के निरीक्षण कार्यक्रम में आया हूं: