इटावा: नमामि गंगे परियोजना के यार्ड में सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लाखो रुपए के माल की लूट करने वाले गिरोह के तेरह सदस्यों की मुठभेड़ में गिरफ्तारी करने के बाद एसएसपी ने प्रेसवार्ता में किया बड़ा खुलासा,

मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए सभी बदमाश सरकारी परियोजनाओं के गोदाम को निशाना बनाकर देते थे लूट की वारदातो को अंजाम,

गिरफ्तार लुटेरों ने झांसी, नोएडा में बैंक एटीएम काटकर लूटने, एमपी के ग्वालियर, राजस्थान के झालाबार, हरियाणा के मेवात, यूपी के इटावा में सरकारी परियोजनाओं के गोदामों में सरकारी माल की लूट वारदातो को दिया था अंजाम,


गिरफ्तार लुटेरों के पास से चित्रकूट में और इटावा में  के गोदाम से लूटे हुए लगभग एक करोड़ का सरकारी माल, एक बुलेरों, दो ट्रक, दो तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद,

गिरफ्तार बदमाशो में ग्यारह यूपी के नोएडा और दो बदमाश हरियाणा के नूंह जिले के निवासी,

अंतर्राज्यीय गिरोह के बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह ने 75हजार रुपए के पुरुस्कार की घोषणा की।