वाराणसी 12 अक्टूबर (भाषा) सारनाथ आने वाले पर्यटक अब अमिताभ बच्चन की आवाज में महात्मा बुद्ध का जीवन वृत्तांत के साथ ही उपदेश सुन सकेंगें।


सारनाथ स्थित पुरातात्विक परिसर में ध्वनि-दृश्य (लाइट एंड साउंड) कार्यक्रम में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज देने की तैयारी चल रही है।

आयुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि आवाज की रिकार्डिंग 20 से 24 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। रिकार्डिंग पूरी होते ही लाइट एंड साउंड कार्यक्रम पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सारनाथ आने वाले पर्यटकों को अमिताभ बच्चन के आवाज में महात्मा बुद्ध के उपदेश और उनके जीवन वृत्तांत को सुनने को मिल सकेगा।

पर्यटक विभाग के अनुसार लाइट एंड साउंड कार्यक्रम 45 मिनट का होगा जो दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी में प्रस्तुत किया जाएगा।

पर्यटन विभाग के देखरेख में लोक निर्माण विभाग (पी डब्लू डी) 2016 से लाइट एंड साउंड प्रणाली के निर्माण में लगा हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना को सितंबर में ही अमलीजामा पहनाने का निर्देश विभाग को दिया था, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से यह शुरू नहीं किया जा सका। हालांकि, अब इसे अक्टूबर के अंत तक शुरू करने की उम्मीद है।