अमृतसर (पंजाब): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सोमवार को दावा किया कि हाल में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की यात्रा के दौरान धार्मिक आचार संहिता का उल्लंघन हुआ।

एसजीपीसी सिखों की शीर्ष धार्मिक संस्था है। एक बयान के अनुसार एसजीपीसी प्रमुख बीबी जागीर कौर ने कहा कि गुरुद्वारे की अपनी आचार संहिता होती है, जिसे किसी को उल्लंघन नहीं करना चाहिए।

बयान में कहा गया है कि गुरुद्वारा की आचार संहिता का उल्लंघन होने से सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं। कौर ने कहा कि उत्तराखंड के नानकमत्ता में गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधन समिति को पत्र लिखकर मामले पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी मामले की जांच और रिपोर्ट सौंपने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।