कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 5892 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 6,30,116 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि राज्य के विभिन्न भागों में संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 10,458 हो गयी है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में 2297 संक्रमित मरीज ठीक हो गए। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,621 हो गयी है।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में मंगलवार को 43,463 नमूनों की जांच की गयी और कुल मिलाकर 96,32,841 नमूनों की जांच हो चुकी है।

कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी राज्य के लिए चिंता का विषय है जहां वर्तमान में चुनाव चल रहा है।