कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को कृषक बंधु योजना के तहत किसान लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि 5,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिवर्ष करने पर मुहर लगा दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में कृषक बंधु योजना के तहत किसानों को मिलने वाली वार्षिक सहायता राशि बढ़ाने का वादा किया था। इससे करीब 68.38 लाख छोटे और सीमांत किसानों को फायदा होगा। योजना की शुरुआत 2018 में की गयी थी।

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य वरिष्ठ मंत्री उपस्थित थे।